loading...

10वीं पास के लिए भारतीय डाक में निकली बंपर भर्तियां, 81100 महीने तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

 

India Post Recruitment 2021: बिहार पोस्टल सर्कल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सभी इच्छुक उम्मीदवार Bihar Postal Circle Recruitment 2021 के लिए 31 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार पोस्टल सर्कल में पोस्टल असिस्टेंट के 31 पद, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 11 पद , पोस्टमैन के 5 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 13 पद सहित कुल 60 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पोस्टल असिस्टेंट /सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय भाषा की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
विज्ञापन

आयु सीमा
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

आवेदन फीस
उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा।
विज्ञापन

वेतन
भारतीय डाक में पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं, पोस्टमैन पद के लिए 21700 रुपए से 69100 रुपए और मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 18000 रुपए से 56900 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही है इसलिए राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले उम्मीदवार भारतीय डाक में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,


For more Himachal NEWS visit HimachalSe

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments

loading...

Random Posts

loading...