loading...

बिहार से गुजरने वाली ये ट्रेन रद्द कर दी गई है तो कुछ के रूट में किया गया बदलाव, देखिये लिस्ट

 



किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों के पहिए बुरी तरह लड़खड़ा गए हैं। रेलवे ने हरियाणा,पंजाब और जम्मू जानेवाली कई ट्रेनों को रद कर दिया है। 28 दिसंबर को चलने वाली कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस रद कर दी गई है। वापसी में जम्मू से चलने वाली जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस कई दिनों से सहारनपुर से लौट रही है। 29 दिसंबर तक इस ट्रेन को सहारनपुर से चलाने की घोषणा हुई है। धनबाद से फिरोजपुर कैंट जानेवाली गांगा सतलज एक्सप्रेस आठ-दस दिनों से लुधियाना तक चल रही है और वहीं से लौट रही है। 29 दिसंबर तक इस ट्रेन को लुधियाना तक ही चलाया जाएगा। इसके साथ ही झारखंड, बिहार और बंगाल समेत देश के कई हिस्सों की ट्रेनें भी प्रभावित हैं। किसान आंदोलन जारी रहा तो नए साल में भी हरियाणा, पंजाब और जम्मू का सफर मुश्किल होगा।

रद्द की गई ट्रेन
अमृतसर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
दरभंगा से 01 जनवरी, 2022 को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
अमृतसर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
अमृतसर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
अमृतसर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
जयनगर से 31 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
जयनगर से 31 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
कोलकाता से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

शार्ट टर्मिनेशन( यानी जो ट्रेनें बीच के स्टेशन तक जाएंगी )
जयगनगर से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला में यात्रा समाप्त करेगी।
हावड़ा से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर लुधियाना में यात्रा समाप्त करेगी।
धनबाद से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस फिरोजपुर के स्थान पर लुधियाना में यात्रा समाप्त करेगी।
पटना से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर लुधियाना में यात्रा समाप्त करेगी।
संबलपुर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर दिल्ली में यात्रा समाप्त करेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन( यानी जो ट्रेनें बीच के स्टेशन से लौटेंगी)
अमृतसर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर नई दिल्ली से चलाई जाएगी।
जम्मूतवी से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 12356 जम्मूतवी-पटना एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर लुधियाना से यात्रा प्रारंभ करेगी।
अमृतसर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर लुधियाना से चलाई जाएगी।
फिरोजपुर से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस फिरोजपुर के स्थान पर लुधियाना से चलाई जाएगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के स्थान पर लुधियाना से चलाई जाएगी।
जम्मूतवी से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर सहारनपुर से चलाई जाएगी।
जम्मूतवी से 29 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी के स्थान पर अंबाला से चलाई जाएगी। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,


For more Himachal NEWS visit HimachalSe

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments

loading...

Random Posts

loading...