पटना, गोपालगंज, पूर्णिया सहित बिहार के किसी भी जिले में रहने वाले लोग श्रम कार्ड बना सकते हैं। इस कार्ड को बनाने से आपको कई तरह के लाभ होंगे। साथ ही साथ आपको कई तरह के सरकारी योजनाओं का फायदा भी मिलेगा।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ई-श्रम कार्ड सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए जारी किया जाता हैं। इसका लाभ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों को प्राप्त होगा। इससे उनकी कई परेशानियां दूर हो जाती हैं।
आपको बता दें की ई-श्रम कार्ड धारकों को सरकार के द्वारा 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा मुफ्त मिलता हैं। अगर कोई व्यक्ति किसी हादसे में मृत्यु या फिर विकलांगता हो जाता हैं तो उसे 2 लाख रुपये की राशि दी जाती हैं। वहीं आंशिक रूप से विकलांग होने पर एक लाख रुपये दिए जाते हैं।
ई-श्रम कार्ड के तहत आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित और भी कई तरह की योजनाओं का लाभ मिलता हैं।
ऐसे करें आवेदन : ई-श्रम (e-shram)की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर होनी चाहिए।
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
For more Himachal NEWS visit HimachalSe
Post a Comment