loading...

समस्तीपुर के नए डीएम ने तबादले के बाद बैग उठाया और चले गए ट्रेन से, लाइन में लगकर कटवाया टिकट

 


PATNA -तबादले के बाद समस्तीपुर के नए डीएम ने बैग उठाया और चले गए ट्रेन से, लाइन में लगकर कटवाया टिकट : ये है समस्तीपुर के नए डीएम योगेंद्र सिंह ,जँहा सभी अधिकारियों के तबादले के बाद काफी तामझाम होती है वही यह डीएम बैग उठाकर ट्रेन से चले गए ।

अन्य अधिकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत है । जय हिंद

बिहार के नालंदा जिले के 37वें जिलाधिकारी रहे योगेंद्र सिंह का टांसफर समस्तीपुर कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिना तामझाम के उन्होंने सबको अलविवदा कहा और चले गए। उन्होंने फेयरवेल पार्टी को भी शालीनता से मनाया। हाथ में ट्राली बैग और बाडीगार्ड को नए डीएम के साथ रहने की नसीहत देकर स्टेशन की ओर रवाना हो गए। आम जनता की तरह लाइन में लगकर ट्रेन का टिकट लिया और श्रमजीवी एक्सप्रेस में बैठकर पटना के लिए निकल गए।

2012 बेंच के आइएएस हैं योगेंद्र : योगेंद्र सिंह 2012 बैच के के आइएएस अधिकारी हैं। सबसे पहले पटना सिटी के एसंडीओ बने थे। बेतिया के उप विकास आयुक्त और शेखपुरा के जिलाधिकारी भी रह चुके हें उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के हरिपुर के रहने वाले योगेंद्र सिंह की पहचान तेजतर्रार अधिकारी के रूप में रही। योगेंद्र सिंह 35 महीने तक नालंद के डीएम रहे। लागों ने काम की काफी सराहना की। इन्हे भी जरूर पढ़ें

Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,


For more Himachal NEWS visit HimachalSe

Post a Comment

Previous Post Next Post

Comments

loading...

Random Posts

loading...