बिहार के पश्चिमी भाग में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के मजबूत होने के कारण पूरे राज्य में कनकनी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पटना समेत पूरे बिहार में कोल्ड डे रहने की संभावना है। पूर्वी बिहार में बादल छटने लगे हैं। अगले 48 घंटे में न्यूनतम पारा में 2 से 3 डिग्री की गिरावट भी हो सकती है।
पश्चिमी हवा का प्रभाव दिन प्रतिदिन तेज हो रहा है। रविवार सुबह 5 घंटे प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवा के कारण आसमान में कोहरा और धुंध के प्रभाव के साथ कनकनी है। बिहार के कुछ स्थानों पर सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा भी छाया रहेगा।
जानिए सुबह कहां कितना तापमान
पटना – 13.6 डिग्री
गया – 12.8 डिग्री
भागलपुर – 13.4 डिग्री
अररिया – 13.1 डिग्री
पूर्णिया – 14 डिग्री
औरंगाबाद – 13.7 डिग्री
बेगूसराय – 13.6 डिग्री
शनिवार को फारबिसगंज रहा सबसे ज्यादा सर्द
करीब 6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ और उत्तरी पछुआ हवा के चलने और धूप नहीं निकलने से लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरते रहे और कोल्ड डे जैसे आसार रहे। बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम पारा लुढ़क गया, जबकि न्यूनतम पारा बढ़ गया। सूबे में पहली बार चालू सीजन में फारबिसगंज सबसे ज्यादा सर्द रहा। यहां का न्यूनतम पारा 9 डिग्री से. रहा। शुक्रवार को यहां का न्यूनतम पारा 10.5 डिग्री से. था। शुक्रवार को छपरा सूबे में सर्द था, पर शनिवार को यहां का न्यूनतम पारा करीब 5 डिग्री बढ़कर 14.4 डिग्री से. दर्ज किया गया। बिहार में छपरा में सबसे अधिक न्यूनतम पारा दर्ज किया गया।
सूबे का औसत न्यूनतम पारा 10 से 12 डिग्री रहा
शनिवार को हुए मौसम के बदलाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी का अधिकतम पारा 5 डिग्री गिरकर 16.1 डिग्री से. दर्ज किया गया। पटना में दर्ज अधिकतम पारा सामान्य से 6 डिग्री से. कम है । पटना का न्यूनतम पारा में डेढ़ डिग्री से. का इजाफा हो गया और 12 डिग्री से. रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 3 डिग्री से. अधिक है।
गया का अधिकतम पारा 3.2 डिग्री की कमी होकर 17.4 डिग्री से. दर्ज किया गया। यह सामान्य से 5 डिग्री से. कम है जबकि न्यूनतम पारा में 3 डिग्री की कमी हुई और 10.2 डिग्री से. रहा। यह नॉर्मल से 2 डिग्री से. अधिक है। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
For more Himachal NEWS visit HimachalSe
Post a Comment