बिहटा में बनने वाले पटना के दूसरे बस स्टैंड पर बसों की पार्किंग के साथ ही सेमिनार हॉल, गेस्ट हाउस व मल्टीपर्पस हॉल जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. 50 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस बस स्टैंड की लैंड स्केपिंग कर उसे खूबसूरत बनाया जायेगा.
बिहार अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) ने कन्हौली में पाटलि बस स्टैंड के विकास के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंट की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए सात जनवरी 2022 तक बिड जमा होंगे. चयनित एजेंसी तीन महीने में डीपीआर तैयार कर बुडको को सौंपेगी, जिसके आधार पर निर्माण कार्य शुरू होगा.
गेस्ट हाउस और कैंटीन की भी मिलेगी सुविधा
कन्हौली में प्रस्तावित पाटलि बस स्टैंड पर गेस्ट हाउस का भी प्रावधान किया गया है. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. ऑफिस एरिया अलग से होगा, जहां पर बस स्टैंड से जुड़े पदाधिकारियों के लिए चैंबर बनाये जायेंगे. साथ ही 50 लोगों की जबकि मल्टीपर्पस हॉल की क्षमता कम से कम 150 लोगों की होगी.
वाहनों के लिए कवर और खुली दोनों तरह की पार्किंग की व्यवस्था होगी. बस स्टैंड इलाके को खूबसूरत बनाने के लिए झरना, गार्डेन, पार्क, स्ट्रीट लाइटिंग और बाहर में यात्रियों के बैठने की क्षमता का भी विकास किया जायेगा.
जल्द शुरू होगी अधिग्रहण की प्रक्रिया पाटलि बस स्टैंड के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. फिलहाल इलाके को चिह्नित कर नापी का काम पूरा कर लिया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की हरी झंडी मिलते ही जिला प्रशासन के स्तर पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
यात्रियों के लिए साबित होगा बड़ा जंक्शन
कन्हौली बस स्टैंड यात्रियों के लिए बड़ा जंक्शन साबित होगा. यहां से चारों दिशाओं की कनेक्टिविटी होने से यात्रियों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. पटना से काफी नजदीक होने के चलते राजधानी पर से यात्रियों का लोड घटेगा.
प्रस्तावित बस स्टैंड से बिहटा-सरमेरा सड़क कनेक्ट होने से जहां दक्षिण बिहार के जिलों में पहुंच आसान होगी, वहीं प्रस्तावित शेरपुर-दिघवारा सड़क से जुड़ने पर इस स्टैंड से उत्तर बिहार के लिए भी लोग वाहन ले सकेंगे. पश्चिम में आरा, बक्सर व रोहतास जैसे जिलों को यह बस स्टैंड राजधानी को और नजदीक लाने का काम करेगा. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क से भी यह स्टैंड पटना से जुड़ेगा. इन्हे भी जरूर पढ़ें
- बिहार से दिल्ली का सफर मात्र हो जायेगा 6 घंटे का, जानिए कब इन सड़को का निर्माण हो जायेगा पूरा
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
For more Himachal NEWS visit HimachalSe
Post a Comment